Surprise Me!

76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर पर शान से लहराया तिरंगा

2025-01-26 84 Dailymotion

अटारी-वाघा ( पंजाब ) - 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज बीएसएफ ने पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर ध्वजारोहण किया । इस मौके पर बीएसएफ कमांडेंट हर्ष नंदन जोशी ने सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कमांडेंट हर्ष नंदन जोशी ने जवानों को मिठाई खिलाई और जवानों का मुंह मीठा करायाउन्होंने कहा कि किसी को भी देश की सुरक्षा व्यवस्था से छेड़छाड़ की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे वह पड़ोसी देश ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से 23 फरवरी को अमृतसर के गोल्डन गेट से एक मैराथन दौड़ करवाई जा रही है। यह तीन पड़ाव में करवाई जाएगी। पहले 47 किलोमीटर महिला और इसमें जवान शामिल होंगे। दूसरी 21 किलोमीटर हाफ मैराथन और तीसरी 10 किलोमीटर की मैराथन होगी इसमें पहले नंबर दूसरे नंबर और तीसरे नंबर आने वालों को इनाम भी दिए जाएंगे।<br /><br />#REPUBLICDAY #BSF #SECURITY #NATIONAL<br />

Buy Now on CodeCanyon