Surprise Me!

Prayagraj Maha Kumbh में Amit Shah ने किया स्नान, अक्षय वट के किए दर्शन

2025-01-27 4 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ में अबतक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। संगम नगरी में चारों ओर महाकुंभ की रौनक देखने को मिल रही है। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अपने परिवार के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। इस दौरान अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज और योगगुरू स्वामी रामदेव भी मौजूद रहे। संत समाज ने उन्हें वैदिक विधि से स्नान करवाया और मां गंगा का पावन जल गृह मंत्री पर छिड़क कर पूजा अर्चना कराई और संगम आरती में भी हिस्सा लिया। संगम में स्नान के दौरान गृहमंत्री सूर्य को अर्घ्य देते भी नजर आए। इससे पहले गृह मंत्री शाह और सीएम योगी ने संगम में अरैल स्थित वीआईपी घाट से प्रवेश किया था। दोनों नेताओं ने क्रूज सवारी की और मां गंगा को प्रणाम किया। <br /><br />#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #amitshah #unionhomeminister #cmyogiadityanath #gangariverclean #trivenisangam #gangasnan

Buy Now on CodeCanyon