Surprise Me!

कोर्ट में Misa Bharti की पेशी पर Civil Court के अधिवक्ता का बड़ा बयान

2025-01-27 6 Dailymotion

दानापुर, बिहार: आरजेडी सांसद मीसा भारती पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। इस केस में आज मीसा भारती की पेशी थी। इसी कड़ी में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शिव कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह 2019 का मामला है जो कि मनेर थाना में दर्ज है। जांच के बाद संबंधित पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद मीसा भारती को कोर्ट से जमानत मिल गई थी और तब से यह केस चल रहा है। माननीय कोर्ट ने उनको व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया था। कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए मीसा भारती आज कोर्ट में पेश हुईं। माननीय कोर्ट कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई करेगी।<br /><br /> #misabharti #rjd #laluyadav #civilcourt #codeofcondusct #bihar #patna #danapur #biharnews

Buy Now on CodeCanyon