Surprise Me!

Baghpat में भगवान Adinath के निर्वाण लड्डू पर्व में हुआ हादसा, श्रद्धालु सहित पुलिसकर्मियों भी घायल

2025-01-28 6 Dailymotion

बागपत: बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान मानस्तम्भ परिसर में लकड़ी से बना पैड अचानक ढह गया। इस हादसे में 50 से अधिक श्रद्धालु नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई, जिससे कई जैन श्रद्धालु खून से लथपथ हो गए। एम्बुलेंस न मिलने के कारण घायलों को ई-रिक्शा में बैठाकर अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर बड़ौत कोतवाली के इंस्पेक्टर अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में करीब 6-7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जितने भी घायल व्यक्ति हैं उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है । 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल है और आगे की स्थित पर नजर रखी जा रही है I<br /> <br /><br />#baghpathadsa #up #baghpataccident #baghpatincident #बागपत #LordAdinathNirvana #Laddufestival #devotees

Buy Now on CodeCanyon