Surprise Me!

Mallikarjun Kharge के Maha Kumbh वाले बयान पर Acharya Pramod Krishnam ने किया पलटवार

2025-01-28 10 Dailymotion

गाजियाबाद: कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पुत्र सनातन को ‘डर्टी वर्ल्ड’ कहते हैं, गंदी गाली देते हैं। जो सनातन को गंदी गाली देते हैं सनातन को गंदा समझते हैं उन्हें महाकुंभ समझ नहीं आएगा। सनातन को गाली देने का काम कौन करता है जो लोग सनातन को गाली देते हैं वही लोग तुम पर सवाल उठा रहे हैं सवाल यह नहीं है कि अमित शाह जी की डुबकी कब लगी कहां लगी कितनी लगी सवाल यह है कि भारत के गृहमंत्री ने बडी श्रद्धा, आस्था के साथ कुंभ में स्नान किया है यह उनकी आस्था का विषय है। किसी भी नेता को किसी भी पार्टी को किसी की व्यक्तिगत आस्था पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।<br /><br />#acharyapramodkrishnam #congress #mallikarjunkharge #mahakumbh #amitshah #sanatandharma

Buy Now on CodeCanyon