Surprise Me!

Kartar Nagar में लोगों के जनसमूह को देखकर PM Modi ने जताया आभार  

2025-01-29 4 Dailymotion

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, वर्किंग डे होने के बावजूद भी आप यहां इतनी विशाल संख्या में दोपहर के समय हम सबको आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये दृश्य दिल्ली का मूड बात रहा है। ये दिल्ली के जनादेश के दर्शन करा रहा है। दिल्ली कह रही है, अब आप-दा के बहाने नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है, अब आप-दा के फर्जी वादे नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है, अब आप-दा की लूट और झूठ नहीं चलेगा।<br /><br />#KartarNagar #PMModi #NarendraModi #AAP #NorthEastDelhi #publicrally #DelhiElection #DelhiPolitics

Buy Now on CodeCanyon