अयोध्या, उत्तर प्रदेश: मौनी अमावस्या के महापर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ हर तीर्थ स्थानों पर देखने को मिल रही है। कुछ ऐसा ही माहौल राम जन्मभूमि अयोध्या में भी देखने की मिल रही। इसी कड़ी में प्रशासन की टीम सख्ती से तैनात है। श्रद्धालुओं के नियंत्रण पर बात करते हुए एसपी बालाराम अचारी दुबे ने कहा कि अयोध्या में दर्शनार्थियों की काफी अधिक संख्या आ रही है जिसके लिए सुरक्षा की सभी एजेंसियां तैनात हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए परिसर में अच्छी बैरिकेडिंग की गई है। <br /><br />#ayodhya #mauniamavasya #ramjanmabhoomi #ayodhyanews #prayagraj #mahakumbh #mahakumbh2025 #saryughat #sangam