Surprise Me!

Chandigarh में मेयर इलेक्शन में BJP की जीत सिर्फ ट्रेलर है'

2025-01-30 3 Dailymotion

दिल्ली: चंडीगढ़ में मेयर इलेक्शन में बीजेपी की जीत के बाद हरप्रीत कौर मेयर निर्वाचित किए गए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि चंडीगढ़ में कांग्रेस और आपदा के गठबंधन के बावजूद बीजेपी की जीत यह दर्शाता है कि किस तरीके से आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में कुशल की नीति के तहत शासन चलाया है। इससे त्रस्त होकर इन्हीं के पार्षद अब जान चुके हैं कि आपदा और कांग्रेस पार्टी पंजाब के हित में नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के मेयर की चुनाव अंदर जीत दिल्ली चुनाव का ट्रेलर भी है।<br /><br /> #mayor #mayorelection #delhi #delhielection #bjp #punjab #aap #aamaadmiparty #arvindkejriwal #pmmodi #chandigarhelection #delhielection2025

Buy Now on CodeCanyon