दिल्ली: संसद के बजट सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तीसरे कार्यकाल में हम राष्ट्र के व्यापक विकास की दिशा में मिशन मोड में आगे बढ़ रहे हैं। चाहे वह भौगोलिक, सामाजिक या विभिन्न आर्थिक रूप से हो। हम मिशन मोड में समग्र विकास के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। नवाचार, समावेशन और निवेश लगातार हमारे आर्थिक रोडमैप का आधार रहे हैं। इस सत्र में हमेशा की तरह कई ऐतिहासिक बिल पर चर्चा होगी। <br /><br />#pmmodi #narendramodi #budget2025 #budget #parliament #bjp #nirmalasitharam #finance #financeminister
