Surprise Me!

AI, VR और AR के जरिए लोगों को महाकुंभ से रूबरू करा रहा डिजिटल अनुभूति केंद्र

2025-02-04 10 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ में रोज लाखों, करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालु डिजिटल रूप से महाकुंभ की पूरी कहानी देख और सुन रहे हैं। कुंभ में पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रयागराज में डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र खोला गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई, वर्चुअल रियलिटी यानि वीआर, ऑगमेंटेड रियलिटी यानि एआर और लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग यानि लीडार तकनीक, एलईडी डिस्प्ले और होलोग्राम का उपयोग करके महाकुंभ मेले के पीछे की पौराणिक कहानियों को डिजिटल रूप से चित्रित करता है। केंद्र में जगह-जगह पौराणिक किरदारों की मूर्तियां इसकी सुंदरता बढ़ाती हैं। <br /><br />#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #gangasnan #digitalmahakumbh #virtualreality #augmentedreality #mahakumbhanubhutikendra

Buy Now on CodeCanyon