Surprise Me!

swm...जेल का निरीक्षण करने पहुंचे अध्यक्ष, बंदियों से किया संवाद

2025-02-04 66 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित ने मंगलवार को जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल की व्यवस्थाएं जांची। <br />उन्होंने मौके पर उपस्थित जेलर महावीर प्रसाद मीना से कारागृह में बंदियों की कुल संख्या, नए प्रवेश करने वाले बंदियों के नाम एवं पता, उनके मुकदमों, संबंधित थानों, न्यायालयों, बंदियों के परिजनों से वार्ता करने की सुविधा आदि के बारे में पूछा। रसोईघर का निरीक्षण कर बंदियों को प्रदान की जाने वाली भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जांच की। वहीं बंदियों से संवाद कर उन्हें उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं, अपने मुकदमें की पैरवी के लिए अधिवक्ता की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। कारागृह परिसर व बैरकों की साफ-सफाई के संबंध में जांच की। उन्होंने प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का विजिट कर जेल विजिटिंग लॉयर एवं अधिकार मित्र से बंदियों को प्रदान नि:शुल्क विधिक सहायता के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कुल 91 बंदी उपस्थित मिले। इस मौके पर चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल राधेश्याम जोगी, डॉ. मनोज कुमार गर्ग आदि मौजूद थे। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon