Surprise Me!

स्वच्छता कर्मियों की वजह से साफ जल में स्नान कर पा रहे श्रद्धालु

2025-02-04 35 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं पवित्र संगम में आस्था और विश्वास की डुबकी लगा रहे हैं। जाहिर है कि इतनी बड़ी संख्या में जब श्रद्धालु पहुंचेंगे तो वहां गंदगी भी होगी, कूड़ा कचरा भी फैलेगा। महाकुंभ में आया हर एक श्रद्धालु जब व्यवस्थाओं की तारीफ करता है, तो स्वच्छता और सफाई की चर्चा भी जरूर करता है। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में यह साफ-सफाई हमारे सफाई कर्मियों की वजह से संभव हो पा रही है, जो पूरी लगन के साथ स्वच्छता के कार्य में जुटे हुए हैं। जब कोई श्रद्धालु इन सफाई कर्मियों की तारीफ करता है, तो इनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और इनकी खुशी कई गुना बढ़ जाती है। 5 फरवरी को पीएम मोदी महाकुंभ में पहुंचने वाले हैं, ऐसे में इन सफाई कर्मियों को उम्मीद है कि पीएम मोदी उन्हें कोई सौगात जरूर देंगे।<br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #SanyasiAkhada #Safaikarmi #Swachchatakasangam

Buy Now on CodeCanyon