Surprise Me!

Mahakumbh क्षेत्र में आग लगने की घटना पर बोले Swami Avimukteshwarananda

2025-02-05 13 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की घटना पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, सुबह आग लगी थी। कैसे लगी पता नहीं। एक जगह बुझाई गई तो दूसरी जगह लग गई। यह भी समझ नहीं आया। लेकिन हम सब ठीक हैं। आपके सामने खड़े हैं। भगवान की कृपा है। हाँ षड्यंत्र की आशंका जरूर है। प्रधानमंत्री आए यह अच्छी बात है लेकिन हमें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। कुंभ एक धार्मिक क्षेत्र है यहाँ धार्मिकता ही प्रमुख है। यदि यहाँ राजनीति की जाएगी तो उसका कोई अच्छा परिणाम नहीं होगा। बाकी जनता जागरूक है वह सब समझती है।<br /><br />#FireIncident #GodsGrace #ConspiracySuspected #PrimeMinister

Buy Now on CodeCanyon