गंगापुरसिटी. शहर के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार तडक़े करीब तीन बजे अज्ञात पांच-छह बदमाश एक निजी बैंक का एटीएम काट 3.95 लाख रुपए नकदी उड़ा ले गए। पुलिस ने एटीएम एवं आसपड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। लेकिन शातिर लुटेरे सीसीटीवी कैमरों में कालिख पोत गए। उन्होंने महिलाओं लिबास पहने हुए थे। इस कारण बदमाशों की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है। एक्सिस बैंक प्रबंधक ने पुलिस को 3 लाख 95 हजार की नकदी पार होने की प्राथमिकी दी है। पुलिस ने धरपकड़ के लिए 4 टीमों का गठन किया है।<br />गैस कटर से काटा एटीएम<br /><br />उदेई मोड थाना पुलिस ने बताया कि एक्सिस बैंक के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात 2 बजकर 58 मिनट पर 5-6 बदमाश एक पिकअप से पहुंचे। उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें रखी नकदी पार की। बदमाशों ने पूरे घटनाक्रम को करीब 8 मिनट में अंजाम दे दिया।<br />पुलिस गश्त के बाद दिया वारदात को अंजाम<br />पुलिस के अनुसार बैंक के एटीएम में हुई वारदात से कुछ मिनट पहले ही पुलिस का गश्ती दल यहां गुजरा था। इसके कुछ समय बाद ही एटीएम काटने की सूचना मिली। पुलिस के अनुसार बैंक में रात में सुरक्षा गार्ड की कोई व्यवस्था भी नहीं थी। जो यह प्रबंधन की सुरक्षा के प्रति लापरवाही को भी दर्शाता है।<br /><br />गत दिनों इसी प्रकार हुई थी चोरी<br />उदेई मोड़ थाना क्षेत्र में रविवार को ही प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास से एक मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर बदमाश करीब तीन से चार लाख रुपए की कीमत के मोबाइल चुरा ले गए। यहां भी चार संदिग्ध बदमाश जीप से आए थे और 6 मिनट में दुकान की शटर तोडकऱ माल पार कर ले गए। मामले में अभी पुलिस के हाथ खाली हैं।<br /><br />इनका कहना है<br /><br />आदर्श नगर स्थित एक्सिस बैंक में लगे एटीएम को काटकर 3 लाख 95 हजार की नकदी पार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए 4 टीमों का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस शीघ्र ही बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब होगी।<br />-राजवीर सिंह, थाना प्रभारी, उदेई मोड़, गंगापुरसिटी।<br /><br />