Surprise Me!

Kareena Kapoor से पहले Rashami Desai को ऑफर हुआ था Fevicol Song, जानिए एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

2025-02-07 16 Dailymotion

एक्ट्रेस रश्मी देसाई हाल ही में आर माधवन की फिल्म हिसाब बराबर में नजर आई हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस कॉमिक लुक में थी। मीडिया से बातचीत में रश्मी ने फिल्म हिसाब बराबर के अलावा अपने एक्टिंग करियर पर विस्तार से बातें की हैं। साथ ही ये भी खुलासा किया है कि सलमान खान के प्रोडक्शन ने उन्हे एक गाना ऑफर किया था लेकिन उस वक्त उन्होने उसे करने से मना कर दिया था। #rashamidesai #rashmidesai #salmankhan

Buy Now on CodeCanyon