Surprise Me!

Watch Video: मरु महोत्सव के दौरान सजी सुरमयी सांझ

2025-02-09 95 Dailymotion

मरू महोत्सव के पहले दिन हुए कार्यक्रमों के बाद रात में सुरमयी सांझ सजी। इस दौरान हरियाणवी सिंगर डी.नवीन की ओर से पेश किए गए गीतों पर उपस्थित दर्शक झूम उठे। डी.नवीन ने पूछे तो कह दिए जाट शहर में आया था..., तेरा यार मूड में..., जनवरी, फरवरी प्यार ते आ भरी... सहित कई गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिस पर दर्शक एवं युवा झूम उठे। उनकी प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम में शमा बांध दिया। इसी प्रकार मनीषा शर्मा ने भी कई गीतों की प्रस्तुतियां दी।

Buy Now on CodeCanyon