Surprise Me!

Mahakumbh से टैंकर भरकर गंगाजल पहुंचाया गया Madhya Pradesh

2025-02-10 3 Dailymotion

भोपाल, मध्य प्रदेश: मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "सनातन के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ के लिए आज टैंकरों के माध्यम से गंगाजल भोपाल लाया गया है। हर सनातन अनुयायी कुंभ में डुबकी लगाना चाहता है। कई लोग वहां पहुंचते हैं तो कई नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए हमने प्रयास किया कि कुंभ से गंगाजल भोपाल लाया जाए और हम इसे बोतलों के माध्यम से हर घर में वितरित करेंगे। वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि विपक्ष बिना वजह मुद्दे उठाता है। कुंभ की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार और योगी को बधाई देता हूं कि उन्होंने कुंभ की इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की हैं। लाखों लोगों के आने के बाद भी कुंभ की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।<br /><br />#mahakumbh #kumbh #kumbh2025 #traffic #jam #devotee #prayagraj #sangam #arailghat #pmmodi #cmyogi

Buy Now on CodeCanyon