Surprise Me!

Watch Video: सर्द रात में गूंजे लोक संगीत व भजनों के सुर

2025-02-10 333 Dailymotion

मरु महोत्सव के दूसरे दिन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित सांयकालीन कार्यक्रमों में लोक संगीत की महफिल सजी, वहीं ख्याति प्राप्त कलाकार कुटले खां और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका ज्योति नूरा ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।<br />कार्यक्रम में कुटले खां ने राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुतियां दीं, जिन पर श्रोता झूम उठे। ज्योति नूरा की भावपूर्ण गायिकी ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया। इनके साथ ही विभिन्न कलाकारों ने लोक गीतों और भजनों की प्रस्तुतियां देकर शाम को यादगार बना दिया।<br />श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और जैसलमेर की इस संगीतमयी शाम को देर तक संजोए रखा।

Buy Now on CodeCanyon