Surprise Me!

Prayagraj Mahakumbh में पहुंचे अभिनेता Ashutosh Rana ने कही बड़ी बात

2025-02-11 2 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आम से लेकर खास तक हर कोई पहुंच रहा है। बड़े बड़े नेता-अभिनेता भी महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में यहां पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही भावुक क्षण है। मैंने अपने पूज्य गुरु पंडित श्री देवप्रभाकर शास्त्री के मार्गदर्शन में प्रयागराज में दो कुंभ और दो अर्धकुंभ मेले बिताए हैं। हर साल माघ मेले के दौरान हम यहां आते थे और दद्दा जी की उपस्थिति में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण और महा रुद्र यज्ञ में भाग लेते थे। यह पहली बार है जब मैं उनकी अनुपस्थिति में यहां हूं, क्योंकि वे दिव्य लोक में चले गए हैं।<br /><br />#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #gangasnan #ashutoshrana

Buy Now on CodeCanyon