Surprise Me!

सिनेमा रोड-शिवाजी पार्क से अतिक्रमण हटाने पर हंगामा, फल-सब्जी विक्रेताओं ने की नारेबाजी

2025-02-12 310 Dailymotion

दुकानदारों ने खुद ही सड़क पर बिखेरे सब्जी-फल, ठेले पलटे<br /><br />निगम कार्मिकों पर अभद्रता का आरोप लगा नारेबाजी<br />अजमेर. नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने व अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम को बुधवार को उस वक्त झटका लगा जब शिवाजी पार्क, सिनेमा रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान फल विक्रेता आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क पर सब्जी व फल बिखेर दिए। ठेला व थड़ी संचालक सब्जी विक्रेताओं ने निगम कार्मिकों पर अभद्रता करने व उनके माल को सड़क पर फेंककर ठेले जब्त करने के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख निगम की टीम चार ठेले जब्त कर उल्टे पांव लौट गई।

Buy Now on CodeCanyon