Surprise Me!

Mahakumbh में केंद्र सरकार की Vocal for Local मुहिम को बढ़ावा

2025-02-15 24 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के बीच कुंभ क्षेत्र में स्थापित वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पवेलियन चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहां उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों के छोटे-छोटे व्यापारी और उत्पादन अपने लोकल प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित कर रहे हैं। महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को ये लोकल प्रोडक्ट बेहद पसंद आ रहे हैं। चाहे कन्नौज के इत्र का स्टॉल हो, या फिर कर्नाटक के आदिवासी ऑयल का स्टॉल, या फिर मथुरा का भगवान की पोशाक और मुकुट का स्टॉल, सभी स्टॉलों पर अलग-अलग उत्पादों को खरीदने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां प्रदर्शित किए गए हस्तशिल्प उत्पाद और दूसरे प्रोडक्ट श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहे हैं। श्रद्धालु सरकार की इस पहल की तारीफ भी कर रहे हैं।<br /><br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #ODOP #OneDistrictOneProduct #LocalProduct #VocalforLocal

Buy Now on CodeCanyon