Surprise Me!

Bharat Tex में PM Modi ने Banking Sector से जुड़े लोगों से कह दी बड़ी बात

2025-02-16 0 Dailymotion

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में आयोजित भारत टेक्स 2025 में शामिल हुए। स्टॉल्स पर प्रदर्शकों से बातचीत के बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, "कुछ साथियों ने मुझे कहा कि एक फैक्ट्री लगाने के लिए औसतन 75-80 करोड़ रुपये खर्च लगता है और 2000 लोगों को काम देते हैं। मैं बैंकिंग सेक्टर के लोगों को सबसे पहले कहूंगा कि इनकी क्या मांग है, उसकी प्राथमिकता समझो और दो। इस आयोजन से टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश, निर्यात और वृद्धि को जबरदस्त बढ़ावा मिल रहा है। भारत टेक्स के इस आयोजन में हमारे परिधानों के जरिये भारत की सांस्कृतिक विविधता के भी दर्शन होते हैं...।"<br /><br />#PMModi #NarendraModi #BharatMandapam #BharatTex #BharatTex2025 #Delhi

Buy Now on CodeCanyon