Surprise Me!

फिल्म 'Chhaava' के बारे में Congress नेता Bhai Jagtap ने IANS से की बातचीत

2025-02-17 15 Dailymotion

IANS Exclusive: मुंबई, महाराष्ट्र: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'छावा' के बारे में कांग्रेस नेता भाई जगताप ने IANS से बातचीत करते हुए कहा, जहां तक फिल्मों का सवाल है तो इसकी जिम्मेदारी सेंसर बोर्ड की है। अगर उन्होंने कुछ अनुचित होने दिया है या किसी गलत चीज को मंजूरी दी है तो ये उनकी जिम्मेदारी है। हालांकि जब छत्रपति संभाजी महाराज की बात आती है तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि वे एक महान और पराक्रमी योद्धा थे और इतिहास में उनका स्थान बहुत बड़ा है। <br /><br />#ChhavaMovie #BhaiJagtap #CongressLeader #CensorBoard #HistoricalFilms

Buy Now on CodeCanyon