Surprise Me!

मैं Gandhi Family को इस देश का हिस्सा मानता ही नहीं : Premanand Puri Maharaj

2025-02-18 10 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी महाराज ने गांधी परिवार और ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "जहां तक गांधी परिवार का सवाल है, मैं उन्हें इस देश का हिस्सा मानता ही नहीं हूं। जिसके डीएनए का मालूम नहीं है, वो हिंदुत्व की बात कहां से करेगा। जो संकीर्ण मानसिकता के लोग हैं, जो इस राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देना चाहते, वो लोग इस कुंभ में स्नान करने नहीं आएंगे तो इस बात का जवाब सनातनी उनको जरूर देंगे...।"<br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #UP #Prayagraj #PremanandPuriMaharaj #RahulGandhi

Buy Now on CodeCanyon