स्वर्णनगरी में जाते हुए सर्दी के मौसम और गर्मी की दस्तक के बीच मौसम के रंग बदलने का दौर बदस्तूर जारी है। गत बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात में पारा 13.6 डिग्री के स्तर तक लुढक़ गया, जो उससे पहले की रात में 19.1 डिग्री था। इस तरह से रात के तापमान में 5.5 डिग्री की बड़ी गिरावट आई। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो गत बुधवार को 30.1 डिग्री था। गुरुवार काे अधिकतम तापमान की तुलना 4 दिन पहले 16 फरवरी के दिन से की जाए तो 4.6 डिग्री की कमी आ गई है। इसी तरह 16 तारीख को यह 34.0 डिग्री के स्तर तक चढ़ गया था और गर्मी की आहट साफ तौर पर महसूस की जाने लगी थी।
