Surprise Me!

Acharya Jaishankar ने Maha Kumbh से जुड़ी हर शंका का दिया जवाब

2025-02-20 4 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: आईआईटी से पासआउट आध्यात्मिक गुरु आचार्य जयशंकर ने संगम के जल को लेकर सामने आई CPCB की रिपोर्ट पर कहा कि हम अभी वहां से नहाकर आए हैं, हम यहां आस्था की डुबकी लगाने आए हैं तो हमें ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया। जो लोग ऐसा कह रहे हैं वो बिलकुल गलत बात है। वहीं गंगा का जल प्रदूषित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि झे बिलकुल भी ऐसा नहीं लगता, इतने करोड़ों श्रद्धालु यहां आ रहे है हम भी उन्हीं की तरह है। इसके अलावा 144 साल बाद वाले महाकुंभ के प्रचार को लेकर आचार्य ने कहा कि नहीं भ्रामक बिलकुल भी नहीं है, हमारे सनातन धर्म के हिसाब से कुंभ का महत्व अलग है। इसके अलावा ममता कुलकर्णी के किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाने से जुड़े विवाद और महाकुंभ की अवधि बढ़ाने से जुड़े सवाल का भी आचार्य जयशंकर ने जवाब दिया।<br /><br />#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #iitpassout #acharyajaishankar

Buy Now on CodeCanyon