Surprise Me!

Maha Kumbh में पहुंचे केंद्रीय मंत्री CR Patil और Suvendu Adhikari ने कही बड़ी बात

2025-02-21 248 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। यहां आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में सभी आ रहे हैं कोई असुविधा नहीं हो रही है। देश के प्रधानमंत्री आ चुके हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आ चुके हैं, बहुत अच्छा आयोजन है। हम गहरे पानी तक नहाकर आ रहे हैं इस पानी में कोई खराबी नहीं है। सीआर पाटिल के अलावा पश्चिम बंगाल से बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी महाकुंभ में महास्नान के बाद कहा कि ये मृत्यु कुंभ नहीं महाकुंभ है।<br /><br /><br />#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #crpatil #unionminister #suvenduadhikari<br />

Buy Now on CodeCanyon