Surprise Me!

Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए किसानों ने PM Modi को दिया धन्यवाद

2025-02-22 42 Dailymotion

उधमपुर, जम्मू-कश्मीर: 24 फरवरी को प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं, जिससे जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के किसान बहुत खुश हैं। किसानों का कहना है कि पीएम किसान सम्मान योजना ने उनकी किसानी में बड़ा बदलाव लाया है, जिससे उन्हें काफी लाभ हुआ है। वह इस योजना के पैसों से अच्छे बीज और खेती से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं। किसानों ने यह भी कहा कि अब उन्हें सीधे अपने अकाउंट में पैसे मिलते हैं जिससे उन्हें बहुत राहत मिली है। पहले उन्हें पैसे बिचौलियों के माध्यम से मिलते थे। किसानों ने यह भी मांग की है कि इस किस्त को 6000 रुपये से बढ़ाकर सालाना 10,000 रुपये तक किया जाए, ताकि वह अपनी खेती-बाड़ी के लिए अच्छे बीज खरीद सकें।<br /><br />#PMKisanSammanNidhiYojna #KisanSammanNidhi #KisanSamman #ModiSarkar #PMNarendraModi #KrishiMantralay #Kisanwelfare #19thinstallment #Bihar #Bhagalpur #KisanKalyan<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon