Surprise Me!

मैंने संकल्प लिया है कि मैं इलाज का खर्च कम करूंगा : PM Modi

2025-02-23 1 Dailymotion

छतरपुर, मध्य प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं भी आप सबकी तरह गरीब परिवार से निकला हूं। मैंने इन तकलीफों को देखा है। इसलिए मैंने संकल्प लिया है कि मैं इलाज का खर्च कम करूंगा और आपकी जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाऊंगा। मैं आपको बार-बार हमारी सरकार की कुछ कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देता रहता हूं ताकि एक भी जरूरतमंद योजनाओं से छूटे नहीं...।"<br /><br />#BageshwarDham #PMModi #NarendraModi #BageshwarDhamMedicalCollege #Chhatarpur #MP #DhirendaShastri

Buy Now on CodeCanyon