-शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में कॉलोनियां तो बन गई, लेकिन प्रावधानों की पालना नहीं की गई<br />सरकारी राशि जमा करने से बचने की चली होड़ में बिना लेआउट स्वीकृत के ही बना दी कॉलोनियां<br />-मिलीभग के खेल में शहरी आवासीय संरचना के प्रावधान टूटे<br />-शहरी क्षेत्रों में दर्जनों की संख्या में कई जगहों पर मनमर्जी से बना दी गई कॉलोनियां, अब यहां पर सुविधाओं के नाम पर स्थिति जीरो होने से स्थिति बिगड़ी