दिल्ली - आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सीएम कार्यालय से अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर को हटाने के मामले में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक आले मोहम्मद इक़बाल ने कहा कि कितने दुर्भाग्य की बात है कि जिन बाबा साहब ने इस देश को मजबूत संविधान दिया है आज उन्हीं बाबा साहब की तस्वीर को आज हटाया जा रहा है। इससे ये दिखता है कि ये लोग बाबा साहब को पसंद नहीं करते। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश कुमार अहलावत ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट तो सील है। ना हमें पता है कि उसमें क्या है और ना ही बीजेपी वालों को पता है कि उसमें क्या है। जबतक इस मामले को नहीं निपटाया जाता है तबतक हम सदन नहीं चलने देंगे। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि सरकार के पास तस्वीरों को हटाने को लेकर कोई जवाब नहीं है। वहीं दिल्ली की आतिशी मार्लेना ने कहा कि अंबेडकर और भगत सिंह हटाने वाली बीजेपी से मैं पूछना चाहती हूं कि क्या मोदी जी बाबा साहब से बड़े हो सकते हैं।<br /><br /><br />#AAP #BJP #DELHI #BHAGATSINGH #AMBEDKAR<br />