वैशाली ( बिहार ) - बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पूजा की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री खुद भगवान शिव की गाड़ी चलाते नजर आए। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही बाबा के सेवक रहा हूं और जीते जीवन तक बाबा के लिए मैं समय निकाल कर जरूर इस महोत्सव में शामिल होने आता रहूंगा। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था।<br /><br />#NITYANANDRAI #LORDSHIV #BIHAR #MAHASHIVRATRI