कुबेरेश्वर धाम पर शाम की आरती में देखने को मिला अनोखा दृश्य
2025-02-28 1,363 Dailymotion
कुबेरेश्वर धाम पर शाम की आरती में अनोखा दृश्य देखने को मिला। शाम की आरती में श्रद्धालुओं ने अपने मोबाईल की टॉर्च जलाई गई, जिससे मंदिर परिसर में दृश्य देखने को ही बन रहा था। माहौल भक्तिमय हो गया था। जिसने भी इस दृश्य को देखा उसकी आंखे चकाचौंद हो गई।