Surprise Me!

प्रमोद कुमार ने विपक्ष पर किया तीखा वार

2025-02-28 3 Dailymotion

पटना, बिहार: आज बिहार विधानमंडल में बजट सत्र का पहला दिन है । इसी कड़ी में बीजेपी के विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि यह बजट सत्र चल रहा है। बीते दिनों में दिल्ली चुनाव हुआ और प्रयागराज में महाकुंभ हुआ। महाकुंभ ने यह बता दिया कि महाकुंभ से देश में संस्कृति की चेतना फैली और भारत संस्कृति राष्ट्र है। 70 करोड़ लोगों ने कुंभ में स्नान किया है और भारत की जो संस्कृति है उसका परचम लहराया है। वहीं, अरविंद केजरीवाल पर बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो खटाखट, फटाफट सरकार थी, वह सटासट भीतर चली गई। उनका जो सीएम हाउस है म्यूजियम में तब्दील हो गया है। बिहार में अब विपक्ष केजरीवाल के चट्टे-बट्टे हैं।<br /><br />#bihar #politics #biharpolitics #patna #nitishkumar #pmmodi #arvindkejriwal #aap #delhi #delhinews #mahakumbh #kumbh #kumbh2025

Buy Now on CodeCanyon