Surprise Me!

Waheed Para ने Budget में 1 लाख नौकरी का वादा गायब होने की कही बात

2025-03-04 2 Dailymotion

जम्मू, जम्मू-कश्मीर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक वहीद पारा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र पर बात करते हुए कहा कि बजट में 1 लाख नौकरी के वादे, नौकरी की गारंटी अधिनियम, आरक्षण को तर्कसंगत बनाना और लंबित एफआईआर के साथ जेल में बंद युवाओं की दुर्दशा जैसे प्रमुख मुद्दों का उल्लेख नहीं है। विपक्षी नेताओं ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रमुख चिंताओं को संबोधित किए बिना पिछले पांच वर्षों के नियमित दस्तावेजों को दर्शाता है।<br /><br /> #jammu #jammukashmir #kashmir #assembly #parliament #parliamentsession #mehboobamufti #cmomarabdullah #pdp

Buy Now on CodeCanyon