Surprise Me!

यह Budget भारत के भविष्य का Blueprint बनकर सामने आया है : PM Modi

2025-03-05 2 Dailymotion

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "जनता, अर्थव्यवस्था और नवाचार पर निवेश एक ऐसी थीम है जो विकसित भारत के रोडमैड को परिभाषित करती है। इस साल के बजट में आपको इसका प्रभाव भी बहुत बड़े पैमाने पर दिख रहा है। इसलिए यह बजट भारत के भविष्य का ब्लूप्रिंट बनकर सामने आया है। हमने निवेश में जितनी प्राथमिकता इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों को दी है, उतनी ही प्राथमिकता, जनता अर्थव्यवस्था और नवाचार को भी दी है...।"<br /><br />#PMModi #Jobs #JobCreation #NarendraModi #Economy #Budget2025 #UnionBudget2025 #Employment

Buy Now on CodeCanyon