Surprise Me!

Barsana में चल रही Laddumar Holi की तैयारी, CM Yogi भी होंगे शामिल

2025-03-06 4 Dailymotion

बरसाना, यूपी: होली का त्योहार नजदीक है। देशभर में होली के दौरान उमंग और उल्लास का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। विश्व प्रसिद्ध ब्रज की होली के अनोखे रंग भी देखने को मिल रहे हैं। बरसाने की लड्डूमार होली पूरी दुनिया में मशहूर है। राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना धाम में लड्डूमार होली की तैयारी जोरशोर से चल रही है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक फाल्गुन महीने की अष्टमी को राधा रानी के महल से पंडा होली का निमंत्रण लेकर नंदगांव पहुंचते हैं। नंद बाबा ने निमंत्रण स्वीकार कर पंडे को राधा रानी के महल भेजा, यहां राधा रानी की सखियों ने पंडा से होली खेलनी चाही, रंग मिला नहीं तो लड्डूओं की होली खेली तभी से ये अनोखी परम्परा चली आ रही है। इस बार लड्डू होली देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बरसाना पहुंच रहे हैं। होली खेलने के लिए 10 टन लड्डू बनाए जा रहे हैं।<br /><br />#holi #barsana #laddumarholi #holi2025 #radharani #brijholi #barsanaholi

Buy Now on CodeCanyon