Surprise Me!

swm news...यहां चलती एम्बुलेंस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हादसा टला

2025-03-06 162 Dailymotion

सवाईमाधोपुर.कोतवाली थाने के सामने गुरूवार शाम छह बजे एक निजी एम्बुलेंस में आग लग गई। आग के बाद एम्बुलेंस जलकर स्वाह हो गई। इस दौरान एम्बुलेंस में बैठे मरीज व उनके परिजन भी सकते में आ गए। हालांकि बाद में उनको दूसरे एम्बुलेंस में बैठाकर जयपुर रवाना किया।<br />जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे जिला अस्पताल से एक बच्चे को इलाज के बाद जयपुर रैफर कर दिया था। ऐसे में पचीपल्या निवासी एम्बुलेंस चालक नफीस खान मरीज को लेकर एम्बुलेंस से रवाना हुए थे। जिला अस्पताल से रवाना हुई एम्बुलेंस कोतवाली थाने तक ही पहुंची थी कि अचानक से चलती एम्बुलेंस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। <br />आग के बाद मची अफरा-तफरी<br />कोतवाली थाने के सामने अचानक से एम्बुलेंस में लगी आग से आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कोतवाली थाने से शहर भैरूदरवाजा तक रास्ता बंद कर दिया। इससे दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग गर्ई। बाद में हाऊसिंग बोर्ड होकर वाहन निकले। काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।<br />सूचना के बाद पहुंची दमकल<br />एम्बुलेंस में लगी आग के बाद नगरपरिषद से दो दमकल मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। इस दौरान एम्बुलेंस पूरी तरह से जल गई थी। जानकारी के अनुसार निजी एम्बुलेंस पचीपल्या निवासी नफीस खान की थी। एम्बुलेंस के रवाना होने के बाद अचानक से तार भिड़ गए और शॉर्ट सर्किट ने आग पकड़ ली। नगरपरिषद अग्निशमन फायर इंचार्ज अनमित सिंह एवं स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon