अहमदाबाद, गुजरात, 7 मार्च 2025: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू ने अहमदाबाद के एसवीपीआई एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का शुभारंभ किया जो कि भारत में ऐसा करने वाला पहला निजी तौर पर प्रबंधित एयरपोर्ट है। टर्मिनल 1 पर 20 रुपये से स्नैक्स की शुरूआत के साथ ये किफायती हवाई यात्रा का समर्थन की दिशा में अनूठा कदम है। अदाणी के एआईएएल द्वारा प्रबंधित हवाई अड्डे का लक्ष्य यात्रियों के अनुभव को प्राथमिकता देना है।<br /><br />#AhmedabadAirport #SVPIAirport #UdaanYatriCafe #AffordableTravel #CivilAviation
