राउरकेला, ओडिशा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय हॉकी खिलाड़ी ज्योति छत्री ने आईएएनएस से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने अपनी जीवन यात्रा के बारे में बात की और बताया की कैसे उन्होंने एक खिलाड़ी बनने का निर्णय लिया साथ ही यह भी बताया की वो अपनी इस सफलता का श्रेय किसे देना चाहेंगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ज्योति ने महिलाओं के लिए खास संदेश भी दिया।<br /><br />#hockeyindia #jyotichhatri #indiahockey #hockeyteam #hockey #InternationalWomen'sDay #IANSSpecial #IANSinterview #jyotichhatriinterview<br />
