दिल्ली – शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में पेश होने वाले मुद्दों पर कहा कि हम टैरिफ वाले मुद्दे पर चर्चा करेंगे और उम्मीद करेंगे कि सत्ता पक्ष विपक्ष को भी विश्वास में लेकर इस मामले पर चर्चा करे और आगे की रणनीति बनाए। वहीं उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर कहा कि तो हटाइए। किसने रोका है? आप लगातार हटाने की बात करते हैं, कानून की बात करते हैं, अब सत्ता में आप हैं तो हटाइए। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बोलना और करने में जो अंतर है वहीं भारतीय जनता पार्टी है। प्रियंका चतुर्वेदी ने विदेश मंत्री जयशंकर के पीओके वाले बयान पर कहा कि मैं जयशंकर जी को बधाई देना चाहती हूं। उन्हें देश के पीएम और गृहमंत्री से भी इसी बेबाकी से अपनी बात रखनी चाहिए और पीओके ही क्यों चीन ने जो हमारी जमीन कब्जा की है उसे भी वापस लेना चाहिए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर कहा कि मैं भारतीय टीम को बधाई देना चाहूंगी और उनका आभार व्यक्त करना चाहूंगी कि पूरे देशवासियों को उन्होंने एक खुशखबरी दी है। खिलाड़ी अपनी मेहनत की वजह से भी जीते हैं।<br /><br />#PRIYANKACHATURVEDI #PARLIAMENT #USA #MAHARASHTRA #BJP #POK #MODI #AMITSHAH #CHAMPIONSTROPHY
