Surprise Me!

दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर घायल, अमलावद गांव के निकट हुआ हादसा

2025-03-10 25,561 Dailymotion

प्रतापगढ़. निकटवर्ती नीमच रोड स्थित मलावद गांव के पास रविवार रात को दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक का प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया। वहीं एक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रह हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। कोतवाली थाना के जांच अधिकारी मनोहरसिंह ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट खेरोट निवासी मोहनलाल ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, मोहनलाल का भतीजा हीरालाल व आयुष के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस गांव खेरोट लौट रहा था। इसी दौरान अमलावद गांव के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से भिडं़त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान हीरालाल की मौत हो गई। वहीं, आयुष का उपचार अस्पताल में जारी है। दूसरी बाइक पर सवार भूवरसिया निवासी रोहित बैरागी को गंभीर चोटें आई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया। मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Buy Now on CodeCanyon