Surprise Me!

Maharashtra Budget को आनंद परांजपे ने बताया 'विकास का बजट'

2025-03-11 21 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एनसीपी नेता आनंद परांजपे ने महाराष्ट्र बजट 2025 पर बयान देते हुए कहा कि कल सरकार द्वारा पेश किया गया बजट विकास सुनिश्चित करते हुए विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र पर केंद्रित है। यह बजट महिलाओं, किसानों, युवाओं, बुनियादी ढांचे, सिंचाई और आगामी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने सहित विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। वहीं, भूपेश बघेल के आवास पर ईडी रेड मामले पर आनंद परांजपे ने कहा कि जब ईडी के पास कोई सूचना होती है या शिकायत मिलती है, तभी वह छापेमारी करती है। छापेमारी करने से पहले ईडी के पास कुछ तथ्य होने चाहिए।<br /><br />#ncp #anandparanjape #maharashtra #maharashtrapolitics #maharashtrabudget #budget2025 #india #mahayuti #bhupeshbaghel #edraid

Buy Now on CodeCanyon