Surprise Me!

Holi से पहले Gonda की 50,000 रुपए किलो की गुझिया बनी चर्चा का विषय

2025-03-11 43 Dailymotion

गोंडा, यूपी: होली का त्योहार रंगों, उमंग और मिठास से भरपूर होता है। इस अवसर पर हर घर में तरह-तरह की मिठाइयां बनती हैं लेकिन गुझिया की बात ही अलग होती है। पारंपरिक खोए और मेवों से भरी गुझिया न केवल स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर का भी हिस्सा है। गोंडा की मिठाई की दुकान ने इस बार होली के जश्न को और भी खास बना दिया है। जहां गुझियों की 15 से अधिक वैराइटी उपलब्ध हैं, इनमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है सोने और चांदी के वर्क से सजी गुझियों की जो शाही ठाठ-बाट और विलासिता की मिसाल हैं। मिठाई की दुकान श्री गौरी स्वीट्स के मैनेजर शिवाकांत चौबे ने भी अपनी दुकान की गुझियाओं के बारे में जानकारी दी।<br /><br />#holi2025 #gonda #upnews #holi #holisweets #gujhia

Buy Now on CodeCanyon