Surprise Me!

Punjab के बरनाला जिले में केमिस्टों ने की तीन घंटों की सामूहिक हड़ताल

2025-03-11 0 Dailymotion

बरनाला ( पंजाब ) – पंजाब के बरनाला जिले के सभी केमिस्टों ने तीन घंटों की सामूहिक हड़ताल की। केमिस्टों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस ने खिलाप विरोध प्रदर्शन किया। केमिस्टों ने दुकानों पर पुलिस चेकिंग और पुलिस कार्रवाई का विरोध जताया। केमिस्टों ने कहा कि वे सरकार और पुलिस के नशा विरोधी अभियान का समर्थन करते हैं, लेकिन पुलिस की छापेमारी में केमिस्टों को ड्रग तस्कर के रूप में चित्रित किया जा रहा है, जो बहुत गलत है। केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी नरिंदर अरोड़ा, हरदीप सिंह, लाजपत राय और खुशदीप गर्ग ने कहा कि आज पूरे पंजाब में केमिस्ट तीन घंटे की हड़ताल कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नशा विरोधी मुहिम के तहत पूरे पंजाब में केमिस्टों को परेशान किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस द्वारा केमिस्टों की दुकानों पर छापेमारी की गई। <br /><br />#CHEMIST #PUNJAB #BARNALA #BHAGWANTMANN #POLICE #DRUGS

Buy Now on CodeCanyon