मॉरीशस – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मॉरीशस के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि भारत और मॉरीशस ने अपने संबंधों को मजबूत बनाने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी बढाएंगे। हमने ये तय किया है कि मॉरीशस में संसद की नई बिल्डिंग बनाने में भारत सहयोग करेगा। मॉरीशस में 100 किमी लंबी पानी की पाइपलाइन के आधुनिकीकरण पर काम किया जाएगा। अगले 5 वर्षों में मॉरीशस के 500 सिविल सर्वेंट्स को भारत में ट्रेनिंग दी जाएगी। हमारे बीच लोकल करेंसी में व्यापार की भी सहमति बनी है।<br /><br />#PMMODI #MAURITIUS #PARLIAMENT #LOCAL
