पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी मां और बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "इस साल होली के रंग बिहार में एक नया इतिहास लिखने वाले हैं। यह तो बस खुशियों के जश्न की शुरुआत है। असली होली तो नवंबर में मनाई जाएगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में सत्ता में वापस आएगी। सभी को होली की शुभकामनाएं।"<br /><br />#UnionMinister #ChiragPaswan #HoliCelebration #BJPworkers #Bihar #Biharholicelebration #ChiragPaswanplayholi