Surprise Me!

Dwarkadhish Mandir में Holi और फूलडोल उत्सव के लिए रोजाना पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु

2025-03-13 1,831 Dailymotion

द्वारका, गुजरात: देवभूमि द्वारका में 14 मार्च को होली और फूलडोल उत्सव मनाया जाएगा। द्वारकाधीश मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। डीएसपी सागर राठौड़ ने कहा, "मंदिर खुलने के समय से ही कड़ी निगरानी में रहता है। हमारी गुप्त इकाइयाँ भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर सक्रिय रूप से नज़र रख रही हैं। द्वारका में 1400 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।"<br /><br />#devotees #Dwarkadhishmandir #holi #Phuldolfestival #Dwarka #Gujarat #DevbhoomiDwarka #DSPSagarRathore #policepersonnel #tightsecurityarrangements<br />

Buy Now on CodeCanyon