Surprise Me!

VIDEO हावेरी में नर्स की हत्या के मामले में पुलिस ने किया सांप्रदायिक पहलू से इनकार

2025-03-14 219 Dailymotion

कर्नाटक के हावेरी जिले में रत्तीहल्ली तालुक के मसूर गांव की 22 वर्षीय महिला स्वाति रमेश बडिगेरे की हत्या ने विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर न्याय की मांग की जा रही है। स्वाति रानीबेन्नूर के एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी। उसका शव 6 मार्च को हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुक के फतेहपुर गांव में तुंगभद्र नदी के पास मिला था। पुलिस ने मामले को अज्ञात शव मानकर पोस्टमार्टम कराया, लेकिन बाद में पुष्टि की कि यह हत्या का मामला है।

Buy Now on CodeCanyon