Surprise Me!

Video: मारवाड़ की ​संस्कृति साकार, ​थिरके गेरिये

2025-03-14 59,835 Dailymotion

पाली जिले के धनला गांव में धुलंडी पर सारजी महाराज मंदिर परिसर में गेर नृत्य का आयाजन किया गया। वहां उपासक लालाराम देवासी के सा​न्निध्य में आईमाता सीरवी समाज नई वडेर धनला के गेर नर्तकों ने परंपरागत तरीके से सारजी महाराज देव स्थान पर धोक लगाई और डांडिया खनकाए। गेर के दौरान जसाराम चौधरी ने गेर नृत्य करने की जानकारी दी। ग्रामीण लच्छाराम व पूर्व वार्ड पंच छोगालाल लचेटा ने बताया कि गेरियों को माला पहनाकर बहुमान किया गया।<br />गेर नृत्य के दौरान महात्मा गांधी विद्यालय की कक्षा 9 की बेटी ममता चौधरी और कक्षा 7 की जयश्री सीरवी ने पैरों में घुंघरू बांधकर और हाथों में फैंसी छाते लेकर गेरियों के साथ कदम मिलते हुए नृत्य किया।

Buy Now on CodeCanyon